जिले में शांति एव कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की लगाई गई ड्यूटी!
जिले में शांति एव कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की लगाई गई ड्यूटी!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन मे अपर कलेक्टर श्री डी.पी. बर्मन के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुये शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। विदित हो कि 10 जुलाई 2021 को जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग का सिंगरौली जिले मे भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है भ्रमण कार्यक्रम के शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्नानुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिसके तहत रेलवे स्टेसन बरगवा मे विकास कुमार सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवसर, एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट विन्ध्यनगर जीतेन्द्र कुमार बर्मा तहसीलदार सिंगरौली, टीकाकरण स्थल डीएव्ही स्कूल एनसीएल दुद्धिचुआ कालोनी मे सुश्री दिव्या सिंह नायब तहसीलदार, एनसीएल जंयत परियोजना भ्रमण के दौरान श्रीमती जान्हवी शुक्ला प्रभारी तहसीलदार, कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक व्यवस्था तथा जिला चिकित्साल सह ट्रामा सेटर सिंगरौली के भ्रमण के दौरान एसपी मिश्रा उपखण्ड मजिस्ट्रेट माड़ा तथा सूर्या भवन एनटीपीसी विन्ध्यनगर में जीतेन्द्र कुमार बर्मा तहसीलदार सिंगरौली को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। तथा संम्पूर्ण कार्यक्रम सहयोगी अधिकारी के रूप मे ए.के राय जिला खनिज अधिकारी को नियुक्त किया गया है।