वायरल और वैक्टिरियल इंफेक्शन की दोगुनी मार, तेज बुखार से तप रहे मरीज
मौसम में बदलाव वायरल और वैक्टिरियल इंफेक्शन की दोगुनी मार, तेज बुखार से तप रहे मरीज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मौसम में हो रहे बदलाव का सीधा असर लोगों के शरीर पर पड़ रहा है। रात में ठंडक और दिन में तेज धूप की तपिश बढ़ गई है। इस मौसम में लोगों को वायरल और वैक्टिरियल इंफेक्शन की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इंफेक्शन की वजह से लोग सर्दी-खांसी, गले में दर्द-खरास, शरीर दर्द के साथ तेज बुखार के मरीजों में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में वायरल पेशेंट की लम्बी कतार देखी जा सकती है।
मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश ठाकुर के मुताबिक लगभग एक माह से अधिक वक्त बीत गया है। मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है। रोजाना की ओपीडी से दोगुने मरीजों को इलाज दिया जा रहा है। काफी लम्बे समय तक बीमार रहने की वजह से कई मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की समस्या भी आ रही है। मौसमी बीमारी से पीडि़त मरीज को चिकित्सकीय सलाह से ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।
संक्रमण का खतरा, बच्चे भी बीमार पड़ रहे
तापमान में तेजी से हो रहे बदलाव का असर सभी की सेहत पर पड़ रहा है। घर के बड़ों के साथ बच्चे भी संक्रमित हो रहे है। बच्चों की इम्युनिटी कम होती है इस वजह से वे जल्दी बीमार पड़ जाते है। बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
टायफाइड के मरीज भी बढ़ रहे
वायरल पीडि़त कुछ मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। बीमारी के दौरान कई पेशेंट पानी का पर्याप्त सेवन भी नहीं कर पाते। इसके अलावा दूषित पानी का सेवन भी टायफाइड की मुख्य वजह है। डॉ.दिनेश ठाकुर ने मरीजों की सलाह दी है कि पानी उबालकर पिएं और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। शरीर में पानी की कमी न होने दें।