2 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर लाईट व सोलर पंखे लगाने के लिये दिया दान!
सोलर लाईट 2 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर लाईट व सोलर पंखे लगाने के लिये दिया दान!
डिजिटल डेस्क | हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर पैनल लगवा कर सोलर लाईट व पंखे लगवाये जा रहे है। जिले में कुल 366 आंगनवाड़ी केन्द्र महिला एवं बाल विकास विभाग के स्वामित्व वाले शासकीय भवनों में संचालित है। पहले चरण में लगभग इन सभी भवनों में सोलर पैनल व सोलर लाईट लगाई जा चुकी है। एक केन्द्र को रौशन करने के लिये कुल 7613 रूपये का खर्चा आता है। गुरूवार को हरदा निवासी श्री राहुल पिता प्रहलाद पटेल ने कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को दो आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिये कुल 15 हजार 226 रूपये नगद दान दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, विधायक प्रतिनिधि श्री देवीसिंह सांखला सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन न होने से अंधेरे की समस्या के साथ-साथ गर्मी के मौसम में बच्चे, महिलाएं व कार्यकर्ता भी बेहाल रहते थे। आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत देयक जमा करने के लिये मद न होने से बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते थे। ऐसे में सौर ऊर्जा ही एक मात्र विकल्प था। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले के अधिकांश आंगनवाड़ी केन्द्र सौर ऊर्जा से रौशन हो चुके है।