टॉयलेट में गंदगी होने की वजह से सुलभ कॉम्पलेक्स जाते समय की घटना

जिला अस्पताल में गर्भवती को श्वान ने काटा टॉयलेट में गंदगी होने की वजह से सुलभ कॉम्पलेक्स जाते समय की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-24 06:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिला चिकित्सालय परिसर में एक गर्भवती महिला को कुत्ते द्वारा काट लिए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब महिला सुलभ शौचालय जाने के लिए वार्ड से निकलकर परिसर में ही स्थित सुलभ काम्पलेक्स जा रही थी। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय गर्भवती महिला को शुक्रवार की दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वार्ड के शौचालय में गंदगी होने के कारण शनिवार की सुबह वह अस्पताल परिसर के भीतर स्थित सुलभ काम्पलेक्स जाने के लिए निकली, तभी वहां मौजूद एक कुत्ते ने काट लिया। ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. राजेश मिश्रा के अनुसार महिला के पैर में कुत्ते ने काटा है। उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया। 

कुत्ते के काट लिए जाने के बाद उसे रैबीज के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं, जिससे गर्भस्थ शिशु के लिए भी खतरा होने का अंदेशा हो गया है। हालांकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता जगतपाल का कहना है कि एंटीरेबीज का साइड इफेक्ट गर्भवती महिला और बच्चे को नगण्य है।  

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कायाकल्प की टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई थी। सवाल उठाए जा रहे हैं कि टीम ने आखिर क्या देखा। प्रसूति जैसे अहम वार्ड का ही शौचालय उपयोग लायक नहीं था। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार का कहना है कि महिला को कुत्ते के काटने की जानकारी नहीं है। रही बात साफ सफाई की तो शौचालयों की सफाई दिन में तीन बार होती है।

 

 

Tags:    

Similar News