कार्यालय में बैठकर नहीं, प्रत्यक्ष खेत में जाकर अधिकारी-कर्मचारी करें पंचनामा 

सांसद धानोरकर ने बाढ़ पीडि़तों का जाना हाल कार्यालय में बैठकर नहीं, प्रत्यक्ष खेत में जाकर अधिकारी-कर्मचारी करें पंचनामा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-28 08:45 GMT
कार्यालय में बैठकर नहीं, प्रत्यक्ष खेत में जाकर अधिकारी-कर्मचारी करें पंचनामा 

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। पिछले 15 दिनों में बडे़ पैमाने पर बारिश होने से दो बार बाढ़ की स्थिति बनी। उसमें खेती का बड़ा नुकसान हुआ है। सर्वाधिक नुकसान बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों का हुआ। अधिकारियों को पंचनामा करने के आदेश सरकार ने दिए है। परंतु यह पंचनामा प्रत्यक्ष खेत में न करते हुए कार्यालय से किए जा रहे है। साथ ही उस क्षेत्र के अधिकारी राजनेताओं के दबाव में आकर बीज बाट रहे है। ऐसे शिकायते किसानों ने किए है। इस तरह का मामला कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा, इस तरह से सांसद बालू धानोरकर ने अधिकारियों को फटकार लगाई।   बल्लारपुर विस क्षेत्र के मुल तहसील के केलझर, बोरचांदली, पोंभुर्णा तहसील के देवाडा बु. तथा चक बल्लारपुर इन गांवों को सांसद बालू धानोरकर ने भेट दिए। उन्होंने प्रत्यक्ष खेत में जाकर खेत का जायजा लिया। साथ ही गांव के घरों को जो नुकसान पहुंचा है, उसका जायजा भी लिया।

इस समय मूल तहसील के केलझर में जायजा दरम्यान 17 घर गिरे हंै। वहीं सैंकड़ों हेक्टेयर खेती का नुकसान हुआ है। बोरचांदली में 500 हेक्टेयर धान की खेती पानी के नीचे आयीं है। तथा पोंभुर्णा तहसील के देवाडा बूज में 510 हेक्टेयर खेत जमीन पानी में आयीं है। चक बल्लारपूर में 80 हेक्टेयर जमीन पानी में आयीं। अनेक गांवों की खेती व सब्जी पानी में आयीं। किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र में अबतक 50 प्रतिशत ही खेत जमीन के पंचनामा किए गए हंै। जिससे मदद मिलने के लिए तत्काल खेत में जाकर पंचनामा करने के सूचना इस समय सांसद बालू धानोरकर ने दिए। इस समय किसानों ने दी जानकारी के अनुसार चक बल्लारपूर में कृषी अधिकारी ने बीजों के किट राजनीतिक दबाव में 15 किसानों को ही दिए। उन्होंने वे बाजार में बेचे, परंतु जरूरतमंद किसानों को नही दिए गए। यह दुजाभाव कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसी फटकार अधिकारियों को लगाई।  इस संबंध में मुख्यमंत्री से मांग कर तत्काल मदद के लिए पत्राचार करने की जानकारी सांसद ने दी। इस समय पूर्व विधायक देवराव भांडेकर, प्रकाश पाटील मारकवार, विनोद अहिरकर, तहसीलदार शुभांगी कणवडे, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकरे, गटविकास अधिकारी वैवी, तहसील कृषी अधिकारी हेमकांत निमोड, सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र जोशी, बन्सोड, प्रवीण काकडे, पटवारी, ग्रामसेवक, सरपंच काजू खोब्रागडे, उपसरपंच गुरुदास ठाकरे, आदर्श रायपुरे, संजय कुरावार, अजिक्य मारकवार, विनायक सरकार, हेमंत आरेकर, अतुल पुदरी, अशोक मदपल्लीवार, श्याम कडते, विनोद थेरे, पंढरी मत्ते आदि उपस्थित थे। 

Tags: