सरकारी योजनाओं से करें खेती व पशुपालन : सालवे

गड़चिरोली सरकारी योजनाओं से करें खेती व पशुपालन : सालवे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 09:46 GMT
सरकारी योजनाओं से करें खेती व पशुपालन : सालवे

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर किसान सहकार से खेती व पशुपालन करें, ऐसा कथन गुटविकास अधिकारी धनंजय सालवे ने किया। गड़चिरोली पंचायत समिति के पशुसंवर्धन विभाग सेसफंड योजना अंतर्गत पशुवैद्यकीय अस्पताल श्रेणी 2 पारडी के कार्यक्षेत्र के कनेरी में पशुसंवर्धन प्रचार व प्रसिद्धि शिविर तथा मवेशियों काे रोगप्रतिबंधक टीकाकरण, पालतू श्वनों को रेबीज रोग प्रतिबंधक, टीकाकरण शिविर, गर्भधारणा जांच शिविर तथा पशुपालकों के तकनीकी मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया था। इस समय वे बोल रहे थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच तुषार मड़ावी ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में सभी ग्रामपंचाय सदस्य, ग्रामविकास अधिकारी एल.टी.भांडेकर, पशुधन विस्तार अधिकारी डा.काले, डा.रामटेके, डा.कराडे, डा.नंदनवार, डा.माणिक नेरुले उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभाग की विभिन्न योजना, पशुपक्षी पालने के लिए तकनीकी जानकारी, वैरण विकास, दुग्ध व्यवसाय के संदर्भ में तकनीकी मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.योगीराज कराडे ने किया। इस समय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News