प्रभाग रचना : आपत्तियों पर मनपा में हुई सुनवाई

55 लोगों ने की शिकायत प्रभाग रचना : आपत्तियों पर मनपा में हुई सुनवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-28 10:30 GMT
प्रभाग रचना : आपत्तियों पर मनपा में हुई सुनवाई

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर महानगर पालिका के वर्ष 2022 में होनेवाले सार्वजनिक चुनाव के प्रारूप प्रभाग के भौगोलिक सीमा प्रसिद्धि व उस पर आपत्ति  20 जून तक पूर्व नगरसेवकों समेत कुल 55 लोगों ने ली थी, जिसकी सुनवाई सोमवार 27 जून को मनपा में हुई। आपत्ति लेनेवालों ने अपनी बात वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष रखी है। इस पर निर्णय आगामी दिनों में होगा। बता दंे कि, अनेक प्रभागों की गलत तरीके से तोड़फोड़ करने के चलते कई इच्छुकों का खेल बिगड़ता दिखने से विविध विषयों को लेकर आपत्ति  दर्ज की गई थी। इसके बाद सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ने प्राधिकृत किए अधिकारी के माध्यम से आपत्ति व सूचनाओं पर सुनवाई हुई। 6 जुलाई को प्रभाग रचना का अंतिम प्रारूप राज्य चुनाव आयोग की ओर भेजा जाएगा। 

ज्ञात हो कि, मनपा का 5 वर्ष कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हआ। प्रशासक नियुक्त होने के बाद 8 जून को प्रभाग रचना प्रारूप की अधिसूचना निकाली गई। इस बार तीन व दो सदस्यों को प्रभाग रहेगा, जिससे शहर के वार्डों  की 26 प्रभागों में बांटा गया है। पार्षदों की संख्या भी बढ़कर 77 होगी। इस पर आपत्ति व सूचना 20 जून तक मनपा आयुक्त की ओर दर्ज करने की सूचना दी गई थी। प्रभाग रचना में कुछ पूर्व नगरसेवकों के प्रभाग फोड़े गए हैं।
 

Tags:    

Similar News