जिला विपणन अधिकारी ने खाद्य गोदाम को किया सील 

ककरहटी जिला विपणन अधिकारी ने खाद्य गोदाम को किया सील 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-03 10:00 GMT
जिला विपणन अधिकारी ने खाद्य गोदाम को किया सील 

डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। किसानों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ककरहटी से यूरिया खाद नहीं दी जा रही है जिसके संबंध में एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रों ने 28 जनवरी को ककरहटी कृषि साख सहकारी समिति पहुंचकर खाद्य गोदाम एवं संबंधित रिकार्ड का अवलोकन किया। चूंकि दिनांक 13 जनवरी को देवेंद्रनगर राइस मिल गोदाम से 333 बोरी यूरिया खाद का रिलीज ऑर्डर जारी किया गया जिसका भुगतान भी हो चुका था लेकिन 13 जनवरी से 28 जनवरी तक रिलीज हुई यूरिया खाद ककरहटी गोदाम नहीं पहुंची। एसडीएम पन्ना ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन खाद्य गोदाम में ताला पड़ा था और समिति प्रबंधक के पास चाबी थी लेकिन वह अनुपस्थित थे। एसडीएम के द्वारा फोन के माध्यम से बार-बार कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समिति प्रबंधक को कहा गया लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। जिस पर एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रों ने पत्रकारों व किसानों की उपस्थिति में गोदाम को सील किया और अग्रिम कार्यवाही करते हुए जिला विपणन अधिकारी सत्येंद्र सिंह को सील हुए गोदाम का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को आदेशित किया। आज दिनांक ०2 फरवरी को जिला विपणन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने पत्रकार कैलाश त्रिपाठी, शैलेंद्र भार्गव, जावेद खान एवं किसानों की उपस्थिति में गोदाम की शील तुडवाई और गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में एक बोरी भी यूरिया खाद नहीं मिली। खाद ना मिलने पर और शील तोडऩे का पंचनामा उपस्थितजनों के समक्ष बनाया गया। साथ ही 13 जनवरी को रिलीज हुई 333 बोरी यूरिया खाद ०2 फरवरी को ककरहटी खाद्य गोदाम में ट्रक क्रमांक एमपी-35-एचए-0289 से परिवहन कर 333 बोरी खाद जिसका वजन 14.985 टन गोदाम में अनलोड की गई जिसका भी पंचनामा बनाया गया। दिनांक 13 जनवरी से ०2 फरवरी तक किसानों को यूरिया खाद न मिलने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मजबूरन महंगी यूरिया खाद खरीदने को किसान मजबूर हुए हैं। जब प्रशासन किसानों के लिए पूर्णता समर्पित है ऐसे में दिनांक 13 जनवरी से ०2 फरवरी तक यूरिया खाद किसानों को ना दिया जाना कितना न्याय संगत है। समिति प्रबंधक द्वारा की गई लापरवाही पर जवाबदेह जाँच अधिकारी जिन्होंने जांच की है क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। 
इनका कहना है
मुझे कृषि साख सहकारी समिति के खाद गोदाम की सील तोडक़र निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया गया था। जिसके तहत मैंने दिनांक ०2 फरवरी को पत्रकारों और किसानों के समक्ष सील को तोड़ा और खाद गोदाम का निरीक्षण किया लेकिन खाद गोदाम में एक भी बोरी यूरिया खाद नहीं पाई गई इसके संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करूंगा।
सत्येन्द्र सिंह 
जिला विपणन अधिकारी पन्ना

Tags:    

Similar News