जिला सहकारी बैंक द्वारा रेडक्रास सोसायटी मंदसौर को 12 लाख दान किये रेडक्रास सोसायटी नीमच को 8 लाख की आर्थिक सहायता प्रदाय की!

जिला सहकारी बैंक द्वारा रेडक्रास सोसायटी मंदसौर को 12 लाख दान किये रेडक्रास सोसायटी नीमच को 8 लाख की आर्थिक सहायता प्रदाय की!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-13 09:02 GMT

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर वर्तमान में कोरोना वायरस का नया रूप ज्यादा लोगों को तेजी से प्रभावित कर रहा है। म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भी उक्त कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करते हुवे जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर/नीमच के मार्गदर्षन में रेडक्रास सोसायटी जिला मंदसौर को राशि रूपये 12 लाख एवं रेडक्रास सोसायटी जिला नीमच को राशि रूपये 8 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

उक्त राशि से रेडक्रास सोसायटी द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को निःशुल्क दवाईयों के किट वितरण किये जावेगें। कोरोना-19 वायरस के कारण पूरे देष में एक और तबाही मची हुई है। वही सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं समर्थन मूल्य पर गेहॅू खरीदी, उपभोक्ता सामग्री वितरण , कृषकों को फसली ऋण वितरण का कार्य निर्बाध रूप से कर रहे है।

उक्त महामारी के संक्रमण से ग्रसित होकर सहकारी संस्थाओं के 4 कर्मचारियों का निधन हो गया है इसमें भी बैंक एवं संस्था कर्मचारियों द्वारा बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन. यादव के मार्गदर्शन में खुलकर अपना सहयोग प्रदान करते हुवे बरखेड़ा पंथ के प्रभारी प्रबंधक श्री अशोक रावल, संस्था नाटाराम के सेल्समैन श्री गोविन्दराम माली एवं संस्था धुधड़का के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री नरेन्द्र सोनी एवं संस्था नारायणगढ़ के श्री सुरेश यादव सेल्समेंन के परिवारजन को राशि रूपये 1-1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Tags:    

Similar News