पार्षदों की खरीद-फरोख्त रोकने सीधे में अध्यक्ष का चुनाव

शहडोल पार्षदों की खरीद-फरोख्त रोकने सीधे में अध्यक्ष का चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-20 10:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क शहडोल।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कहा है कि नगर पालिका परिषदों में निर्वाचन में स्पष्ट हो गया है कि पार्षदों को खुलेआम खरीद फरोख्त करके अपने पक्ष में करके अनेक स्थानों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद जीता गया है। ऐसे में जहां पर लाखों करोड़ों का लेन-देन हुआ हो तो नगर पालिका प्रशासन कैसे चलाए जाएगा, यह सब स्पष्ट करता है। इसकी भरपाई नगरपालिका के पैसे से वसूली कर की जाएगी, इसमें दो मत नहीं है।

 

उन्होंंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से पत्र लिखकर मांग की है कि नगरीय प्रशासन के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का सीधे जनता से कराया जाए, अन्यथा भ्रष्टाचार की स्थिति सामने आ रही है। पार्षदों की खरीद-फरोख्त खुलेआम हो रही है। इस गंदगी को दूर करने के लिए जरूरी है कि सभी तरह के चुनाव सीधे जनता से किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर प्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराए जाएं ताकि खरीद-फरोख्त से बचा जा सके।

Tags: