महाकाल की भक्तिमय हुआ नगर, दुल्हन की तरह सजे मन्दिर

ककरहटी महाकाल की भक्तिमय हुआ नगर, दुल्हन की तरह सजे मन्दिर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-13 12:54 GMT
महाकाल की भक्तिमय हुआ नगर, दुल्हन की तरह सजे मन्दिर

 डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। मंगलवार को उज्जैन में भगवान श्री महाकाल के मन्दिर में नव निर्मित अनुपम कारीडोर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये लोकार्पण के अदभुत नजारे का दृश्य टेलीविजन पर नगर परिषद के द्वारा विष्णु धाम मन्दिर में आम जनता को दिखाया गया। इस अवसर पर नपा सीएमओ ओम मिश्रा ने नगर परिषद की ओर से नगर के मन्दिरों का सुन्दर डेकोरेशन कराकर सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित करवाये गये। सभी मन्दिरों मे अनुपम सजावट कराकर सारे नगर को भोलेनाथ की भक्ति के आनंद के सागर में डुबो दिया। भोले बाबा की भक्ति का प्रधानमंत्री द्वारा किये गये लोकार्पण का दृश्य जन-जन के ह्रदय में समा गया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी अनेक पार्षदगण, उपयन्त्री आशीष तिवारी, राजस्व  निरीक्षक मुरली चौवे, सतेन्द्र पाण्डेय आदि एवं नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं हनुमान गढ़ी में विराजित पवन पुत्र के मन्दिर में भगवान के अनन्य सेवक कैलाश त्रिपाठी व महेंद्र यादव ने दीपों को प्रज्ज्वलित कर प्रसाद चढाकर भक्तों को वितरित किया। लोकार्पण के समय सारा नगर भोले नाथ के जयकारों से गुंजायमान उठा। 

Tags:    

Similar News