रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद औषधि का वितरण!
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद औषधि का वितरण!
डिजिटल डेस्क | सीहोर कोरोना संक्रमण से बचाव तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा सीहोर शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आयुष संस्थाओं द्वारा त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा जिले भर में कुल 4399 लोगों को त्रिकटु चूर्ण 1404, संशमनी वटी के 786, होम्योपैथी के 2171 एवं यूनानी औषधि के 38 पैकेट वितरित किए गए।
आयुष विभाग द्वारा सीहोर विकासखंड अन्तर्गत 1429 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 879, संशमनी वटी के 352, होम्योपैथी औषधि के 198 पैकेट वितरित किए गए। इसी प्रकार आष्टा अन्तर्गत 614 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 24, संशमनी वटी के 332, होम्योपैथी औषधि के 258 पैकेट वितरित किए गए। बुदनी अन्तर्गत 901 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 202, होम्योपैथी औषधि के 699 पैकेट वितरित किए गए।
इछावर अन्तर्गत 1138 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 281, संशमनी वटी के 32, होम्योपैथी औषधि के 825 पैकेट वितरित किए गए। नसरुल्लागंज अन्तर्गत 317 व्यक्तियों को त्रिकटु चूर्ण के 18, संशमनी वटी के 70, होम्योपैथी के 191 एवं यूनानी औषधि के 38 पैकेट वितरित किए गए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह लोधी ने जानकारी दी कि आयुष विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार विगत वर्ष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण घर-घर जाकर किया गया था। वर्तमान में भी इन औषधियों का वितरण संस्था स्तर से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है।