मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग
पन्ना मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग
डिजिटल डेस्क,पन्ना। इंदौर के महू में दिनांक १५ मार्च २०२३ को एक आदिवासी महिला के साथ कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया था एवं उसकी हत्या भी की गई थी। जिसके विरोध में सभी आदिवासी भाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें मध्य प्रदेश की पुलिस ने आदिवासी भाइयों पर गोली चलाई जिसमें एक निर्दोष आदिवासी भेरूलाल की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना से समाज आहत है पुलिस फायरिंग में जिस आदिवासी भाई की गोली लगने से मौत हुई थी वह निर्दोष था क्योंकि मृत महिला को न्याय दिलाने की मांग कर रहा था। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आदिवासी भाइयों पर गोलियां चलवा रही है उनका शोषण कर रही है। इसी के विरोध में आज अवंती चौक रैपुरा में युवक कांग्रेस के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन किया गया इसके साथ ही सभी आदिवासी भाइयों ने उक्त मामले के दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की और उन्हें मांग की है कि कार्यवाही कर उन्हें जेल में डाला जाये। अवंती चौक रैपुरा में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खूब सिंह राय, लखन लोधी, युवक कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष इंदु कुमार चौधरी, रोशन लोधी, साहब लोधी, पन्नालाल लोधी, सरदार सिंह आदिवासी, रामलाल आदिवासी, नेमी जैन, मुकेश चौधरी, चमन लोधी, नन्ना वकील, महंगू प्रजापति, गोविंद प्रजापति, अज्जू चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।