अन्न उत्सव की तैयारियों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर!

अन्न उत्सव की तैयारियों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-05 11:20 GMT
अन्न उत्सव की तैयारियों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर!

डिजिटल डेस्क | सीधी ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुना पहुँचकर 7 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक ली। बैठक में विधायक श्री गोपीलाल जाटव सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंत्री श्री तोमर ने निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों की सूची एवं नाम पहले से ही तय कर लें।

मुख्य अतिथि भी प्रत्येक केंद्र के लिए पूर्व से निर्धारित करें। टी.व्ही. पर सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था सभी केंद्रों पर हो और हितग्राहियों को सुविधाजनक तरीके से केंद्रों में खाद्यान्न वितरित किया जाए। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने बताया कि जिले में 420 उचित मूल्य की दुकानें हैं। जिन दुकानों पर अतिवृष्टि के कारण पहुँचा नहीं जा सकता, उनको छोड़कर सभी दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन होगा। अन्न उत्सव के एक दिन पूर्व सभी हितग्राहियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News