सहारा तलाई का गहरीकरण अगले माह से, कलेक्टर के गांव आने का मिला फायदा -
रतलाम सहारा तलाई का गहरीकरण अगले माह से, कलेक्टर के गांव आने का मिला फायदा -
Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-16 13:34 GMT
डिजिटल डेस्क, रतलाम। रतलाम सोमवार को बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर बाजना के ग्राम चीराखादन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के गांव आने का फायदा गांव वालों को मिला। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम जब आदिवासी ग्रामीणों से मिले तो ग्रामीणों ने पास ही दिख रहे सहारा तलाई तालाब के गहरीकरण की मांग की। आदिवासी ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृति देते हुए ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी माह से तालाब का गहरीकरण कार्य शुरू हो जाए।