खेत में फंदे पर लटका मिला शव - पूर्व में कलेक्ट्रेट और मोहखेड़ तहसील ऑफिस में भी जहर पीकर जान देने का किया था प्रयास

किसान ने की आत्महत्या खेत में फंदे पर लटका मिला शव - पूर्व में कलेक्ट्रेट और मोहखेड़ तहसील ऑफिस में भी जहर पीकर जान देने का किया था प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-18 15:52 GMT
खेत में फंदे पर लटका मिला शव - पूर्व में कलेक्ट्रेट और मोहखेड़ तहसील ऑफिस में भी जहर पीकर जान देने का किया था प्रयास

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के किसान 62 वर्षीय नरेश पवार ने ग्राम बेहरिया स्थित खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत किसान के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने मेरा सही से काम नहीं किया, मुझे बहुत परेशान किया गया, बाकी सब घर पर निपटेंगे, लिखा है। इसके पूर्व दो बार किसान ने न्याय की गुहार लगाते हुए जहर पीकर जान देने का प्रयास कर चुका था। 

पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम नरसला निवासी 62 वर्षीय नरेश पिता गुलाबचंद्र पवार का शव शुक्रवार सुबह उसके खेत में लगे पेड़ पर बंधे फंदे पर लटका मिला है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। मृतक का शव जिला अस्पताल लाकर पीएम कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की लड़ रहा था लड़ाई-

मोहखेड़ के ग्राम नरसला निवासी नरेश पवार की लगभग १२ एकड़ पुश्तैनी जमीन बेहरिया भुताई में है। इस जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जे को लेकर नरेश पवार लम्बे समय से शिकायतें कर रहा था। मृतक नरेश के रिश्तेदार सुनील पवार का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई से नरेश संतुष्ट नहीं थे। संभवत: इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी।

सभी आवेदनों का कर चुके निराकरण-

इस संबंध में मोहखेड़ तहसीलदार मीणा दसरिया का कहना है कि नरेश पवार द्वारा जितने भी आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। पूर्व में नक्शा दुरुस्तीकरण, बंटवारे, पावती नामांकन सभी प्रकरणों का निराकरण कर रिकार्ड दुरुस्त किया जा चुका है।  

दो बार कर चुका सुसाइड की कोशिश-

पहला मामला- नरेश पवार बीती 7 दिसम्बर 2021 को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचा था। इस दौरान उसने कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि समय पर मिले इलाज से उसकी जान बचा ली गई थी।

दूसरा मामला- इसी जमीनी विवाद के चलते नरेश पवार ने मोहखेड़ तहसील परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। तब भी प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था।

Tags:    

Similar News