दन्तेवाड़ा : पोन्दूम प्रेमापारा में किया गया चूजों का वितरण
दन्तेवाड़ा : पोन्दूम प्रेमापारा में किया गया चूजों का वितरण
Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 09:33 GMT
डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। 22 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग दन्तेवाड़ा द्वारा व्यक्तिमूलक योजना के तहत् ग्राम पंचायत पोन्दूम, गौठान आश्रित ग्राम प्रेमापारा में बैकयार्ड योजना के तहत् 28 दिवसीय चूजे 45 नग, 12 किलो ग्राम दाना एवं दवाईयां कुल 18 यूनिट बैकयार्ड (18 हितग्राहियों) चिकस् वितरण किया गया, साथ ही साथ मुर्गियों को पालने हेतु प्रशिक्षण उनके रखरखाव से संबंधित बिमारियों का भी प्रशिक्षण दिया गया/जिससे की हितग्राहियों को आय में वृद्धि के साथ-साथ आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके, कार्यक्रम में उपसंचालक डॉ. अजमेर सिंह कुशवाह, पोन्दूम सरपंच श्री सोमारू सोढ़ी, पंच लक्ष्मण मण्डावी एवं ए.व्ही.एफ.ओ. पवन नाग विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित थे।