विद्युत पोल के स्टे तार में फैला करंट, चपेट में आया मासूम
छिंदवाड़ा विद्युत पोल के स्टे तार में फैला करंट, चपेट में आया मासूम
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम घोघरी में गुरुवार सुबह खेल-खेल में चार साल के एक मासूम ने विद्युत पोल के स्टे तार को पकड़ लिया। तार में करंट फैला हुआ था। करंट की चपेट में आने से बेहोश बालक को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि एमपीईबी की लापरवाही से स्टे तार में करंट फैला है और उसी वजह से बच्चा हादसे का शिकार हुआ है। गांव में तनाव की स्थिति निर्मित होने पर एमपीईबी ने पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी थी।
बताया जा रहा है कि ग्राम घोघरी निवासी ४ वर्षीय रियांश पिता कमलेश परतेती गुरुवार सुबह 11.30 बजे घर से कुछ दूर स्थित किराना दुकान गया था। खेल-खेल में रियांश ने दुकान के समीप लगे विद्युत पोल के स्टे तार को पकड़ लिया था। तार में फैले करंट की चपेट में आने से रियांश बेहोश हो गया था। उमरानाला में प्राथमिक इलाज के बाद रियांश को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। परिजनों ने एमपीईबी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
गुरुवार सुबह बारिश होने के बाद स्टे तार में करंट फैल गया था, जिससे बच्चा आहत हुआ है। क्षेत्र की विद्युत लाइन दुरुस्त करने टीम भेजी गई है। सरपंच और जनप्रतिनिधि से सहयोग मिल रहा है। गांव में तनाव की कोई स्थिति नहीं है।
- गजानन कडु, जेई, विद्युत वितरण केन्द्र उमरानाला