कचारगढ़ परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
आस्था कचारगढ़ परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आदिवासी गोंड समाज के प्रमुख श्रद्धास्थल कचारगढ़ में माघ पूर्णिमा को लगने वाला 5 दिवसीय कोयापुणेम महोत्सव गढ़पूजन के साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के जय सेवा नारांे से संपूर्ण कचारगढ़ परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर बड़ी संख्या मंे देश के अलग-अलग हिस्साें से आदिवासी समाजबंधु अपने कुलदेवता का स्मरण कर उन्हंे नमन करने के लिए कचारगढ़ में पहुंचने लगे हैं। अलग-अलग जत्थांे मंे पारंपरिक वेशभुषा एवं नृत्य के साथ आनेवाले श्रद्धालुआंे के माध्यम से आदिवासी संस्कृति के दर्शन यहां हो रहे हैं। 5 दिवसीय इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गांेदिया जिला मुख्यालय से 55 किमी. दूर सालेकसा तहसील के दर्रेकसा के पास स्थित कचारगढ़ गुफा मंे आदिवासी गांेड समाज के कुलदेवता का निवास माना जाता है। जिनका स्मरण करने के िलए ही प्रतिवर्ष यहंा माघ पूर्णिमा के अवसर पर 5 दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा अधिकृत रूप से 3 फरवरी से शुरू हुई है लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे है। श्रद्धालुआंे की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से भी पीने के पानी, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया है।