लकड़गंज में मारा छापा क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

टी-20 मैच पर लगा रहा था सट्टा  लकड़गंज में मारा छापा क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 06:17 GMT
लकड़गंज में मारा छापा क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के लकड़गंज क्षेत्र में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर क्रिकेट बुकी सतीश मोहनलाल देवांगन (32) को गिरफ्तार किया। उससे करीब 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उसे दिल्ली-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा गया।  अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने यह कार्रवाई की। 

और भी कई नाम चर्चा में : पुलिस सूत्रों के अनुसार बबलू, बोमा, सुमित, मोतियानी, जग्गू, जैन, भावेश, मानकर, बाबू, कसार सहित अन्य कई ऐसे नाम सामने आ रहे हैं, जो  क्रिकेट मैच सट्टे में लिप्त हैं और लकड़गंज क्षेत्र में अपना मकड़जाल फैला रखा है। इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर बड़ी लिंक की जानकारी मिल सकती है। 

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गत 24 अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे  टी 20 क्रिकेट मैच के दरमियान आरोपी क्रिकेट बुकी सतीश मोहनलाल देवांगन प्लाट नंबर 240 तेलीपुरा सतरंजीपुरा लकड़गंज निवासी को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने पर  उसके खिलाफ लकड़गंज थाने में धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस छानबीन कर रही है कि आरोपी सतीश देवांगन आखिर किसकी बुक पर क्रिकेट सट्टा खेल रहा था। आरोपी के पास से  3 मोबाइल फोन, काले रंग का चायनीज टैब, राउटर, पेन और मैच के सौदे का कागज सहित 54 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया गया। सतीश के खिलाफ इसके पहले भी लकड़गंज थाने में दो बार क्रिकेट सट्टे की कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी को यूनिट 3 ने कार्रवाई के बाद लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया है। 
 

Tags:    

Similar News