कोविड टीकाकरण अभियान सतत जारी,15595 नागरिकों ने लगवाई कोविड वेक्सीन शत-प्रतिशत रही उपलब्धि!
कोविड टीकाकरण अभियान कोविड टीकाकरण अभियान सतत जारी,15595 नागरिकों ने लगवाई कोविड वेक्सीन शत-प्रतिशत रही उपलब्धि!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-19 09:14 GMT
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 अगस्त 2021 बुधवार को 61 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि बुधवार को जिले के 61 टीकाकरण केन्द्रों में 15595 नागरिकों का टीकाकरण गया।
जिले में निर्धारित लक्ष्य 15300 टीकाकरण के विरुद्ध 101 प्रतिशत उपलब्धि रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 765, बाबई में 2252, इटारसी में 700, बनखेड़ी में 1074, पिपरिया में 2760, सोहागपुर में 2043, सिवनीमालवा में 2506 डोलरिया में 1515 एवं सुखतवा में 1980 इस प्रकार कुल 15595 नागरिकों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया।