कोविड 19 टीकाकरण 29 मई को 27 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन 09 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के हितग्राहीयो को लगाया जाएगा टीका!

कोविड 19 टीकाकरण 29 मई को 27 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन 09 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के हितग्राहीयो को लगाया जाएगा टीका!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-29 08:14 GMT

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 29 मई को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, उनको होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में, शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी, आरएनए स्कूल पिपरिया, एस जे एल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट विधालय सिवनीमालवा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई, शासकीय उत्कृष्ट स्कूृल बनखेड़ी, शासकीय बालक स्कूृल डोलरिया, शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल सुखतवा में, पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

18 केंद्रों पर 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज़ तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी, शासकीय उत्‍क़ष्‍ट स्कूल बाबई, शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम जावली, उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र सांवलखेड़ा एवं रंढाल, शासकीय कन्या उ मा इटारसी, शासकीय माध्यमिक शाला जमानी, उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मालवा, उप स्वास्थ्य केंद्र चोतलाय, उप स्वास्थ्य केंद्र नन्दरवाड़ा,आर एन ए स्कूल पिपरिया, उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पुनोर, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेडी, उप स्वास्थ्य केंद्र महुआखेड़ा, मंगलभवन सोहागपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र सोंसारखेड़ा, में 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। नागरिकों को सूचित किया जाता है कि जिला मुख्यालय होशंगाबाद को छोड़कर शेष सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों में ऑनसाईट पंजीयन होगा, जिसमें टोकन की व्यवस्था उस टीकाकरण केंद्र में वेक्सीन लोड केपेसिटी के आधार पर होगी, जिससे पहले आये व्यक्ति का पंजीयन व उन्हें टीका भी पहले लगे। हितग्राहियों से आग्रह है कि वे एक फ़ोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाएं एवं पंजीयन व टीकाकरण करवाएं।

Tags:    

Similar News