कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान - 23 जून को 86 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन!
कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान - 23 जून को 86 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन!
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन 23 जून दिन बुधवार को 86 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इन टीकाकरण केंद्रों पर 18 से अधिक सभी आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, उन्हें कन्या स्कूल होशंगाबाद में ऑनलाइन शेष सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑन साईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। इस महाअभियान के दूसरे दिन दोनों वैक्सीन कोविशिल्ड एवं कोवेक्सीन लगाई जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद,शासकीय स्कूल रसूलिया, होम साइंस कॉलेज होशंगाबाद,वर्क प्लेस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होशंगाबाद, शासकीय मिडिलल स्कूल ग्वालटोली, मंगल भवन बालागंज होशंगाबाद में कोवैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय लगाए जाएंगे । इसी प्रकार डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज़ जिन टीकाकरण केंद्रों में लगाए जाएंगे उनमें उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बेहराखेड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बोरतलाई, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम आमुपुरा, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम तालनगरी,शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम साकेत, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम खेड़ला, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत कोविशिल्ड का प्रथम एवं सेकंड डोज ग्राम पंचायत भवन आरी, ग्राम पंचायत भवन ग्राम सांगाखेड़ा कलाँ, पंचायत भवन ग्राम गूजरवाड़ा, ग्राम पंचायत भवन सांगाखेड़ाखुर्द सतवासा, पंचायत भवन बीकोर, पंचायत भवन गनेरा, पंचायत भवन ग्राम आंचलखेड़ा, पंचायत भवन ग्राम मनवाडा, आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम नगवाड़ा, पंचायत भवन शुक्कर वाड़ा, पंचायत भवन बज्जर वाड़ा, तथा शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा में वैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड डोज लगाई जाएगी, इटारसी के अंतर्गत कोविशील्ड का प्रथम एवं सेकंड डोज सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 02 केंद्र, ग्रीन प्वाइंट स्कूल इटारसी, वर्कप्लेस रेलवे इटारसी, नूर उलहक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में तथा कोवैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला इटारसी में लगाया जाएगा, केसला ब्लाक के अंतर्गत कोविशील्ड के प्रथम एवं सेकंड डोज जिन टीकाकरण केंद्र में लगाई जाएगी उनमें उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र पथरौटा, शासकीय स्कूल ग्राम सहेली, शासकीय स्कूल ग्राम तरोंदाजुझारपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत कोविशील्ड के प्रथम एवं सेकंड डोज उप स्वास्थ्य केंद्र वाचावानी, उप स्वास्थ्य केंद्र पुरैना कलाँ, उप स्वास्थ्य केंद्र चाँदोन, उप स्वास्थ्य केंद्र ईशरपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र पड़रईठाकुर, उप स्वास्थ्य केंद्र मछेराकला,उप स्वास्थ्य केंद्र रहटवाड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र पीपरपानी, उपस्वास्थ्य केंद्र कपूरी तथा कोवैक्सीन का प्रथम एवं सेकेंड डोज़ टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी में लगाए जाएंगे।
ब्लाक पिपरिया के अंतर्गत कोविशील्ड के प्रथम एवं सेकंड डोज हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम सांडिया, उप स्वास्थ्य केंद्र सेमरी रनधीर, उप स्वास्थ्य केंद्र तड़ा सिंगोड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र कन्हवार, ऑगनवाड़ी केंद्र सुरेलाकलां कजरौटा, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवास, उप स्वास्थ्य केंद्र पनारी, उप स्वास्थ्य केंद्र सहलवाड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया खेड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली, उप स्वास्थ्य केंद्र सेमरी तला, उप स्वास्थ्य केंद्र मरका ढाना, उप स्वास्थ्य केंद्र लाझीं, उप स्वास्थ्य केंद्र डापका, स्वास्थ्य केंद्र ग्राम खैरा तथा कोवैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड डोज केंट स्कूल, पचमढ़ी जनपद पंचायत भवन पिपरिया एवं आर एनए स्कूल पिपरिया में लगाए जाएंगे। सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत कोविशील्ड के प्रथम एवं सेकंड डोज शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद, शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर, ग्राम पंचायत माछा, ग्राम पंचायत लखनपुर (ढाना), ग्राम पंचायत पथरई,ग्राम पंचायत बांसखापा, ग्राम पंचायत निवारी में लगाए जाएंगे तथा कोवैक्सीन के प्रथम एवं सेकंड डोज एसजेएस स्कूल सोहागपुर में लगाए जाएंगे।