Covid-19: गुजरात के चार शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू, मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

Covid-19: गुजरात के चार शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू, मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-22 14:15 GMT
Covid-19: गुजरात के चार शहरों में कल से नाइट कर्फ्यू, मास्क न पहनने वालों पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात के चार शहरों में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात  9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू रहेगा। वहीं मास्क न पहनेने पर अब 1000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है। बता दें कि सीएम ने कोरोना के मद्देनजर हाईलेवल मीटिंग की है।

उधर, नाइट कर्फ्यू को लेकर डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं क्योंकि पूरी दुनिया आज कोरोना महामारी से जूझ रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जो चार बड़े शहर हैं उसमें नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस फैसले से नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार का आरोग्य विभाग पूरी तरह से नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है।

डिप्टी सीएम पटेल ने सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए पर्याप्त बेड नहीं होने को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाया गया है कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए पर्याप्त बेड नहीं हैं, जो कि पूरी तरह से आधारहीन बात है।

Tags:    

Similar News