देवास शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में संस्था स्तर पर काउंसलिंग 16 अक्‍टूबर को!

शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय देवास शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में संस्था स्तर पर काउंसलिंग 16 अक्‍टूबर को!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 10:08 GMT
देवास शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में संस्था स्तर पर काउंसलिंग 16 अक्‍टूबर को!

डिजिटल डेस्क | देवास प्राचार्य शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय देवास डॉ. सोनल भाटी ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में संचालित किये जा रहे विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन तथा कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए द्वितीय संस्था स्तर कांउसलिंग 16 अक्‍टूबर 2021 को आयोजित होगी।

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 16 अक्‍टूबर को प्रातः 10.30 बजे आवश्‍यक मूल प्रमाणपत्रों सीएलसी रजिस्‍ट्रेशन स्लिप, कक्षा दसवीं की अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ दस्‍तावेजों की छायाप्रति के साथ काउंसलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

ब्रांचवार सीटों की विस्तृत जानकारी तकनीकी शिक्षा की अधिकृत वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in एवं www.dtempcounselling.org पर उपलब्ध है। 16 अक्‍टूबर की सीएलसी काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्‍ट्रेशन 14 अक्टुबर तक करा सकते है। कांउसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए एमपी ऑनलाईन कीओस्क के द्वारा निर्धारित तिथियों में रजिस्‍ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

Tags:    

Similar News