16 सितंबर को 236 केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा!

कोरोना का टीका 16 सितंबर को 236 केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-16 08:10 GMT
16 सितंबर को 236 केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा!

डिजिटल डेस्क | सागर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एसआर रोषन ने बताया कि कोविड -19 वैक्सीनेशन गुरूवार 16 सितम्बर को पात्र हितग्राहियो को 236 वेक्सीनेषन केन्द्रों पर कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा। तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने हेतु हितग्राही कोविड-19 के दोनो टीके जरूर लगवायें यह एक सुरक्षा कवच है जिन हितग्राहियों के प्रथम डोज का अंतराल समाप्त हो गया है वह द्वितीय डोज नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अवश्यक लगवायें। कोविड-19 टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं इसमें किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें और अफवाहों पर विष्वास न करें।

कोविड-19 की गाईडलाइन पालन अवश्य करें जैसे-टीकाकरण पूर्व एवं पश्चात् मास्क अवश्य पहने,हाध बार-बार धोते रहे,दूरी दो गज की है जरूरी,भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें और अनावश्यक घर से बाहर न निकले। वैक्सीन निशि्ंचत, जीवन सुरक्षित। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने आम जनों से अपील की है कि जिन हितग्राहियों ने प्रथम एवं द्वितीय डोज नहीं लगवाया है वह नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्यक करायें और कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में मध्य प्रदेश को शत्-प्रतिशत् टीकाकृत प्रदेश बनाने में अपनी सहभागिता निभायें और दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।

Tags:    

Similar News