कोविड-19 के सैंपल का कलेक्शन में सहयोग कर रहे कोरोना वालंटियर!

कोविड-19 के सैंपल का कलेक्शन में सहयोग कर रहे कोरोना वालंटियर!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-14 09:24 GMT
कोविड-19 के सैंपल का कलेक्शन में सहयोग कर रहे कोरोना वालंटियर!

डिजिटल डेस्क | बैतूल मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे है। विकासखंड मुलताई में कोविड-19 के सैंपल का कलेक्शन ग्राम स्तर पर घर-घर जाकर किया जा रहा है। ग्राम बानूर में एएनएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कोरोना वालंटियर श्री सुभाष पंवार द्वारा ग्राम स्तर पर कोविड सैम्पलिंग में सहयोग किया जा रहा है। विकासखंड घोड़ाडोंगरी नगर पंचायत में रोको- टोको अभियान के तहत नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा चलाया गया, जिसमें सब्जी बाजार में भ्रमण कर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरण किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गई।

इनमें ब्लाक समन्वयक श्री संतोष राजपूत, कोरोना वालंटियर श्री अनिल शर्मा, श्री दीपक उइके, श्री पवन परते, श्री लोकेश कुमरे का सहयोग रहा। विकासखंड आमला के कोरोना वालंटियर द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम में सोशल डिस्टेंस बना रहे, इसके लिए लोक सेवा केन्द्र आमला में गोले बनाए गए। टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समझाइश दी गई। इस कार्य में श्री राजेश पवार, श्री नितेश साहू, श्री धनराज चौधरी, श्री गणेश कापसे द्वारा सहयोग किया गया। विकासखंड शाहपुर के ग्राम धार में विकासखंड समन्वयक श्री विवेक मालवी द्वारा कोरोना वालंटियर एवं बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट सुश्री दुर्गा धुर्वे एवं सुश्री अर्चना इवने के साथ कुछ घरों का वैक्सीनेशन हेतु सर्वे किया तथा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नेशनल हाईवे पर कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने की सलाह दी गयी।

Tags:    

Similar News