कोरोना वालेन्टियर अंबिका झारिया टीकाकरण कराने ग्रामीणों से कर रहे अपील "खुशियों की दास्तां"!
कोरोना वालेन्टियर अंबिका झारिया टीकाकरण कराने ग्रामीणों से कर रहे अपील "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसके लिए जरूरी है अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचकर टीकाकरण कराए। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध कोरोना वालेन्टियर अंबिका झारिया एवं उनकी टीम द्वारा गांव गांव जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण कराने की समझाईश दी जा रही है।
कोरोना वालेन्टियर अंबिका झारिया, सिद्धार्थ झारिया, बिरेश झारिया ने छीरपानी टिकुरिया नाला में चल रहे मनरेगा कार्यों में लगे मजदूरों को कोरोना वॉलंटियर द्वारा वैक्सीनेशन के लिए किया गया जागरूक। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है, जिससे हमारा भारत देश भी अछूता नही रहा है।
कोविड 19 से बचने के लिए ग्रामीण जन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपना, अपने परिवार का टीकाकरण कराए। समाज मे टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियो पर ध्यान न देते हुए टीकाकरण कराए। उन्होने कहा कि कोविड 19 से आम जन की सुरक्षा हो सके, इसके लिए डाक्टर, स्टाफ नर्स तथा जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। गांव में तीसरी लहर दस्तक नही दें, इसके लिए आवश्यक है कि सभी जन टीकाकरण कराएं जिससे हमारा गांव, तहसील, समाज तथा जिला सुरक्षित रहेगा।