कोरोना वालेंटियर ने सामाजिक दूरी के नियमो का पालन कराने की ली प्रतिज्ञा!

कोरोना वालेंटियर ने सामाजिक दूरी के नियमो का पालन कराने की ली प्रतिज्ञा!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-20 08:59 GMT
कोरोना वालेंटियर ने सामाजिक दूरी के नियमो का पालन कराने की ली प्रतिज्ञा!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिले मे तेजी से बड रहे कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने एवं लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से वैक्सीन सेटरो पर सामाजिक दूरी के नियमो को पालन कराने के लिए जन अभियान परिषद सिंगरौली के नेतृत्व मे कोरोना वालेटियरो के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो सहित कोविड 19 जॉच सेटरो, कोविड 19 वैक्सीन सेटर, दवा वितरण कंक्षो सहित शहर मे निर्धारित किये गये प्रमुख स्थलो पर पहुचकर सामाजिक दूरी के नियमो का पालन एवं मास्क लगाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। वलेटियरो द्वारा टीकाकरण केन्द्रो पर टीक लगवाने आये व्यक्तियो को गोले मे खड़े रहकर उन्हे सामाजिक दूरी का महत्व बताया गया।

वालेटियरो के द्वारा दूर रहने के महत्व के संबंध मे भी लोगो को अवगत कराया गया। जिनके पास मास्क नही था उन्हे मास्क वितरित किया गया।

तथा उन्हे हमेशा मास्क लगाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। कोरोना महामारी से बचने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के महत्व को भी बताया गया।

Tags:    

Similar News