जिले में 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहीयों को 7 टीकाकरण केद्रों पर लगाया जावेगा कोरोना का टीका!

जिले में 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहीयों को 7 टीकाकरण केद्रों पर लगाया जावेगा कोरोना का टीका!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-18 08:42 GMT
जिले में 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहीयों को 7 टीकाकरण केद्रों पर लगाया जावेगा कोरोना का टीका!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के हितग्राहीयों को 19 मई 2021 से जिले के 7 सेंटरों पर जिसमें कृषि उपज मंडी हरदा, फारेस्ट डिपो टिमरनी, कृषि उपज मंडी खिरकिया, ग्राम पंचायत भवन हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली एवं ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा पर कोेविड-19 का टीकाकरण किया जावेगा। 18 से 44 वर्ष के हितग्राहीयों को कोविन पोर्टल selfregistration.cowin.gov.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं टीकाकरण सत्र से एक दिन पूर्व में प्रातः 9 बजे से 11 बजे के बीच अपना स्लाट बुक करना होगा इसके पश्चात ही वे टीकाकरण हेतु पात्र होगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने जिले के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे हितग्राही, जिनको प्रथम डोज लग चुका है, सेे अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के बीच ही द्वितीय डोज हेतु 12 से 14 सप्ताह (84 से 98 दिन) के बीच अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का दूसरा टीका अवश्य लगवाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।

Tags:    

Similar News