कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान 17 नवम्बर को

रीवा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान 17 नवम्बर को

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-16 13:34 GMT
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान 17 नवम्बर को

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 17 नवम्बर को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में 25 अगस्त के महाअभियान में प्रथम डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता से टीके लगाए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पूरे जिले में टीकाकरण के केन्द्र तथा सेशन का तत्काल निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि अभियान को सफल बनाने के लिए मोबाइल टीमों का भी बड़ी संख्या में उपयोग करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यालय के कंट्रोल रूम से दूसरी डोज के पात्र व्यक्तियों को 17 नवम्बर को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के पात्र व्यक्तियों को 17 नवम्बर को अवश्य टीका लगवाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के लिए सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लगातार मुनादी कराकर लोगों को टीकाकरण की जानकारी दें। रीवा नगर निगम क्षेत्र में दूसरी डोज के पात्र सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है। इसकी वार्डवार सूची तैयार कर ली गई है। आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक व्यक्ति से फोन के माध्यम से संपर्क करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण के लिए आवश्यक प्रबंध करें। कलेक्टर ने सामाजिक संगठनों, आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों कोरोना वालेंटियर्स तथा जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। कलेक्टर ने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि दोनों डोज लगवाने के बाद ही कोरोना वायरस से पूरा बचाव होता है। जिन व्यक्तियों को पहली डोज लगने के बाद निर्धारित अंतर के दिवस पूरे हो गए हैं वे दूसरी डोज का टीका अवश्य लगवा लें। दूसरी डोज का टीका लगवाने में लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।

Tags: