शुक्रवार 04 जून का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 944 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

शुक्रवार 04 जून का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 944 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-05 09:12 GMT
शुक्रवार 04 जून का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 944 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि शुक्रवार 04 जून को कुल 951 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 07 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 944 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में उम्र 34 वर्ष पुरूष नयापुरा, उम्र 35 वर्ष महिला सिराली, उम्र 32 वर्ष महिला सिराली, उम्र 28 वर्ष पुरूष सिरकम्बा, उम्र 60 वर्ष पुरूष हंडिया, उम्र 20 वर्ष महिला भमोरी, उम्र 30 वर्ष महिला हंडिया शामिल है।

शुक्रवार को 600 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 97755 में से 97155 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 600 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 73 है, 4787 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आज 04 जून 2021 को फीवर क्लीनिक में 951 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज 04 जून 2021 को भोपाल टिमरनी, खिरकिया, हरदा एवं होम आईसोलेशन से कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे।

Tags:    

Similar News