साहूकार के घर पर सहकार विभाग ने मारा छापा

दस्तावेज भी जब्त साहूकार के घर पर सहकार विभाग ने मारा छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-17 09:24 GMT
साहूकार के घर पर सहकार विभाग ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर शहर में गैरकानूनी रूप से साहूकारी करने वाले जुनोना चौक बाबूपेठ निवासी गजराजसिंह खल्लीसिंह ठाकुर के घर पर सहकार और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारकर कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त कर आरोपी के खिलाफ साहूकारी अधिनियम 2014 की धारा 16 के तहत कार्रवाई की है।  जिला उपनिबंधक प्रशांत धोटे के आदेश पर सरकार को गैरकानूनी रूप से साहूकारी करने की शिकायत मिली थी इस आधार पर गजराजसिंह ठाकुर गैरकानूनी रूप से साहूकारी करने की जानकारी मिलने पर चंद्रपुर के अधिकारी तथा सहायक निबंधक एम.एस. तुपट, बल्लारपुर के एम.डी. मेश्राम, सहकार विभाग के कर्मचारियों ने अपनी टीम के साथ साहूकारी करने वाले के यहां पर छापा मारा। छापे के दौरान दस्तावेजों जांच के दौरान लिखे और सादे 98 स्टैंपपेपर, 112 सादे चेक, 6 रेवेन्यू टिकट लगी रसीद, राशि लिखे चार रजिस्टर, 10 बैंक पासबुक तथा अनेक के नाम वाले मतदान कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिक्रीपत्र और अन्य संपत्ति के आपत्तिजनक दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए हैं। इनकी जांच के बाद गजराजसिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानकरी निबंधक एस.एस. तुपट ने दी है। कार्रवाई चंद्रपुर के जिला उनिबंधक प्रशांत धोटे के मार्गदर्शन में सहायक निबंधक एस.एस. तुपट की टीम ने की है। टीम में सहायक निबंधक सहकारी संस्था बल्लारपुर के एम.डी मेश्राम, सहकार अधिकारी एस. के. बगडे, प्रशांत गाडे, जाधव,  भोयर, सरपाते,  गौरखेडे,  सिडाम, दरणे आदि का समावेश है।  गैरकानूनी रूप से साहूकारी करने वालों के खिलाफ जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था तथा तहसील सहायक निबंधक सहकारी संस्था कार्यालय में शिकायत करने की अपील जिला उपनिबंधक धोटे ने की है।

 

Tags:    

Similar News