बीएमडब्ल्यू का शीशा फोड़ने उपजा विवाद, किशोर की हत्या
आरोपी गिरफ्तार बीएमडब्ल्यू का शीशा फोड़ने उपजा विवाद, किशोर की हत्या
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव पुलिस एवं स्थानीय अपराध शाखा(एलसीबी)की टीम ने ग्राम भोसा में 17 वर्षीय आईटीआई छात्र की हत्या मामले की जांच पड़ताल करते हुए इस वारदात के 12 घंटे के भीतर वारासिवनी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रेम उर्फ दुर्गाप्रसाद हरिणखेड़े (23) होकर वह नवेगांव तहसील खैरलांजी जि.बालाघाट (मध्यप्रदेश) का रहनेवाला है। आरोपी यह आमगांव के एक रेस्टारेंट मैं नौकरी करता है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बीएमडब्ल्यू कार का शीशा फोड़े जाने के कारण उसकी हत्या करने की बात कहीं हंै। पुलिस ने 24 फरवरी को आरोपी को आमगांव न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक विलास नाडे के मार्गदर्शन में की जा रही हंै। इस संदर्भ में पुलिस ने जानकारी में बताया कि आमगांव पंचायत समिति के पीछे रहनेवाली फरियादी दिशा खोब्रागडे(45) का बेटा 22 फरवरी को शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटने पर फरियादी ने उसके मोबाइल पर फोन किया था। इस बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन रिसीव किया और कहा कि, तुम्हारे बेटे ने मेरी बीएमडब्ल्यू कार का कांच फोड़ दिया है, जिससे मेरा 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यदि तुमने यह राशि नहीं दी तो मै तुम्हारे बेटे को वापस नहीं करूंगा।
साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर तुम्हारे बेटे को बेचकर रुपए वसूल करने की धमकी दी थी। फरियादी की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने आमगांव में भेंट देकर स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया एवं आमगांव पुलिस स्टेशन के कर्मियों के अलग-अलग दल बनाकर अपहृत किशोर एवं अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की। इस बीच एलसीबी की टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि अपहृत लड़का एवं उसका मित्र प्रेम ऊर्फ दुर्गाप्रसाद हरिणखेड़े जो वर्तमान में आमगांव में ही रहता था। घटना के बाद से क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुर्गाप्रसाद के मूल गांव नवेगांव में जाकर परिसर में जाल बिछाकर उसे वारासिवनी परिसर से कब्जे में लिया।
पूछताछ में आरोपी नेे बताया कि उसने रुपयों को लेकर उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है तथा उसका शव आमगांव तहसील के ग्राम भोसा में सड़क किनारे तनस के ढेर में छिपाकर रखा। पश्चात पुलिस ने घटनास्थल से नाबालिग का शव बरामद किया है। इस मामले में आमगांव पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201, 384 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में उपविभागीय अधिकारी विजय भिसे, पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़, विलास नाडे, उपनिरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, जीवन पाटील एवं सहयोगी पुलिस कर्मियों ने की है।