ठेका वैद्यकीय अधिकारियों का आंदोलन
चंद्रपुर ठेका वैद्यकीय अधिकारियों का आंदोलन
Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-25 11:02 GMT
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिले के ठेका वैद्यकीय अधिकारी कोरोना के समय जान की बाजी लगाकर जनता की सेवा कर रहे थे। लेकिन अब सरकार द्वारा उन्हंे कार्यमुक्त करने का काम किया जा रहा है। इसके चलते इन ठेका वैद्यकीय अधिकारियों ने चंद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पिछले पांच दिनों से काम बंद आंदोलन शुरू किया है। रविवार को चंद्रपुर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड ने आंदोलन मंडप को भंेट देकर आंदोलनकारी डाक्टरों की मांगे सुनी। ठेकेदारी वैद्यकीय अधिकारियों पर होने वाले अन्याय की जानकारी महाराष्ट्र राज्य के विपक्ष नेता अजित पवार को दी। साथ ही इन डाक्टरों को न्याय दिया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया। इस अवसर पर राकांपा के सुनील काले, अभिनव देशपांडे, किसन झाडे, प्रवीण जुमडे आदि उपस्थित थे।