तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी

हड़ताल तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-24 08:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। संविदा अधिकारी-कर्मचारियों का नियमितीकरण, आउटसोर्स कर्मचारी (मीटर रीडर, हेल्पर व ऑपरेटर सहित अन्य) का विभाग में नीति बनाकर संविलियन और रेग्यूलर कर्मचारियों फ्रिज्म बेनिफिट का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के संविदा कर्मचारी 21 जनवरी से अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर चले गए हैं। 

संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि 6 जनवरी से संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने की घोषणा की थी, तब इंदौर में प्रवासी सम्मेलन का हवाला दिया और संघ ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। इस मामले में ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के 15 दिन बाद भी निर्णय नहीं लिया गया और इसी बात को ध्यान रखते हुए संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News