वर्षा के अन्तराल में किसान भाईयों को समसामयिक सलाह वर्षा की खेंच में किसान भाई ये करें!

वर्षा के अन्तराल में किसान भाईयों को समसामयिक सलाह वर्षा की खेंच में किसान भाई ये करें!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-08 08:07 GMT
वर्षा के अन्तराल में किसान भाईयों को समसामयिक सलाह वर्षा की खेंच में किसान भाई ये करें!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ एन.एस. रावत द्वारा बताया गया है कि जिले में खरीफ मौसम 2021 अन्तर्गत विभिन्न फसलों के लक्षित 189.080 हैक्टयर रकबा के विरूद्ध लभगत 139.258 हैक्टयर रकबे में बुवाई कार्य सम्पन्न हो चूका है जो कि कुल आच्छादित रकबे का 73.65 प्रतिशत फिसदी पूर्ण हो चूका है। जिसमें मुख्य रूप से मक्का 51.630 हैक्टयर के विरूद्ध 49.190 हैक्टयर, सोयाबीन 75.630 हैक्टयर के विरूद्ध 49.670 हैक्टयर तथा कपास 30.500 हैक्टयर के विरूद्ध 26.470 हैक्टयर में बुवाई हो चूकी है। खरीफ मौसम की वर्षा भी अद्यतन स्थिति में 150.3 मिली मीटर रही है।

जो कि जिले की औसतन वर्षा 773.4 मि.मी. से काफी कम है। ऐसी स्थिति में कृषक बंधु खेत फसल में नमी बनाये रखने के लिए ये करे। खेत फसल में निदाई-गुडाई करें। फसल पंक्तियों के बीच डौरा चलाये। 2 प्रतिशत यूरिया का घोल बनाकर खड़ी फसलों में छिड़काव करे। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन है वह फसलों में सिंचाई करे। मल्चींग का उपयोग करे। खरीफ फसलों में कीट व्याधियों का प्रकोप होने पर उनके नियंत्रण हेतु कृषक भाई ये करें खेत का नियमित निरीक्षण करे। खेत फसल के साथ-साथ खेत के मेड़ को साफ सुथरा रखे। मुख्य फसल के किनारे पर गार्ड फसल के रूप में मूँगफली, लोबिया की एक कतार लगाये।

कीट नियंत्रण हेतु प्रारंभिक तोर पर नीम तेल का छिडकाव करें। खेत में कीटका प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवाई क्यूनालफॉस/क्लोरीपाईरीफास/प्रोपेनोफास सायफर मेथ्रिन दवाई का उचित घोल (जैसे 30 से 40 मि.ली. प्रति स्प्रे पंप) बनाकर छिडकाव करे। छिडकाव हेतु तैयार घोल में 10 से 15 ग्राम डिटरजेन्ट पाउडर/शैम्पू मिला कर छिडकाव करे। दवाई का छिडकाव हवा के विपरीत दिशा में न करें। खेत फसल में दवाई का छिडकाव करते समय किसी प्रकार का धुम्रपान न करे और नाक, मुह इत्यादि कपडे से ढक कर रखे। खेत फसल के चारो ओर गहरी खाई खोदे जिससे इल्ली या खेत में प्रवेश न हो सके।

Tags:    

Similar News