विद्युत विभाग की मनमानी को लेकर कांग्रेस ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
गुनौर विद्युत विभाग की मनमानी को लेकर कांग्रेस ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क,गुनौर नि.प्र.। विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी करते हुए किसानों के साथ तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाकर रिकवरी बनाकर बिल वसूली का कार्य किया जा रहा है। जिसके विरोध में आज तहसील प्रांगण गुनौर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और इस मनमानी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि जेई विद्युत विभाग गुनौर द्वारा किसानों से जबरन रिकवरी की राशि वसूल करना एवं कनेक्श्न की राशि लेकर उन्हें रसीद नहीं दी जा रही है। इसके अलावा उनके द्वारा किसानों को गुमराह करते हुए किसानों के ऊपर मनमाने तरीके से भारी-भरकम विद्युत रिकवरी की राशि लादी जा रही है। वहीं राशि अदा न करने पर कुर्की करके ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल जप्त करते हुए उन्हें जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है। कांग्रेसजनों ने कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के ऊपर प्राकृतिक आपदा आई है ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा किसानों को नजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से किसानों की नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है। इस दौरान आनंद शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर जय नरेश द्विवेदी, पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, राम बहादुर द्विवेदी, जीवनलाल सिद्धार्थ, मानवेंद्र सिंह, सनी राजा, प्रहलाद सिंह, सुमेष वर्मा, संतोष पटेल, राममिलन चौधरी, रजजू चौधरी, उमेश गुप्ता, डॉ. धर्मराज कश्यप, संजय तिवारी, राकेश लखेरा, बृजेंद्र चतुर्वेदी सहित विभिन्न कांग्रेसजन व किसान शमिल रहे।