मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक ने कहा, 'राम मंदिर के नाम पर बीजेपी नेता सुबह चंदा वसूल कर शाम को शराब पीते हैं'

मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक ने कहा, 'राम मंदिर के नाम पर बीजेपी नेता सुबह चंदा वसूल कर शाम को शराब पीते हैं'

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-02 06:22 GMT
मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक ने कहा, 'राम मंदिर के नाम पर बीजेपी नेता सुबह चंदा वसूल कर शाम को शराब पीते हैं'

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। बीजेपी के कार्य़कर्ता कई महीनों से राम मंदिर निर्माण के लिए आम आदमी से चंदा ले रहे हैं। इसी चंदे के दुरुपयोग का मामला अब कांग्रेस के एक विधायक ने उठाया है। झाबुआ से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया एक विवादित बयान देते हुए कहा कि,  राम मंदिर के नाम पर बीजेपी नेता सुबह चंदा वसूल कर शाम को शराब पीते हैं। 

कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर बनाने के लिए अब तक बीजेपी नेताओं द्वारा हजारों करोड़ रुपए इक्ट्ठा किया गया है, लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया गया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चंदा राम मंदिर ट्रस्ट को जमा कराना चाहिए। 

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (VHP) और समाज में "विश्वसनीय साख" रखने वालों को देश के लोगों से स्वैच्छिक दान लेने के लिए अधिकृत किया है। 

इसके पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश में मुस्लिम इलाकों में राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने की रैलियों के दौरान मुस्लिम को निशाना बनाया जा रहा था और कई जगह हिंसा भी देखने को मिली। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उज्जैन, मंदसौर और इंदौर में रैलियों के बाद कुछ स्थानों से पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इसके बाद सेवानिवृत्त मुख्य सचिव या पुलिस महानिदेशक द्वारा जांच का आह्वान किया गया था। 

इसके जवाब में  मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, दान सीधे श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के बैंक खाते में जाते हैं। 

 

 

Tags:    

Similar News