बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का कांग्रेस नेताओं ने लिया जायजा
पन्ना बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का कांग्रेस नेताओं ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश व ओलावृष्टि के कारण पन्ना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के काफी फसलों का नुकसान हो गया है उन फसलों का जायजा लेने के लिए आज पन्ना तहसील के पहाड़ीखेरा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक व अजयगढ़ तहसील के विभिन्न ग्रामों में पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भैया राजा ने पहुंचकर किसानों की फसलें जो बर्बाद हुई हैं उसको देखा और उन्हें शासन-प्रशासन से मदद दिलवाए जाने के लिए उनके साथ संघर्ष करने का आश्वासन दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने दमचुआ, शाहपुरा, गजना में किसानों की बर्बाद फसलों का जायजा लेते हुए पहाड़ीखेरा की ओर रवाना हो गई। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता डी.के. दुबे, बृजमोहन यादव, ऋतुराज दीक्षित, मनोज सेन मौजूद रहे। वही कांग्रेस नेता शिवजीत सिंह ने बतलाया कि उन्होंने आज सबदुआ, भापतपुर, झिन्ना, दुगरहो आदि ग्रामों का दौरा किया है जहां पर किसानों की फसलें बुरी तरह बर्बाद हुई है और इस क्षेत्र में यहां के किसान पूरी तरह से खेती पर निर्भर है। श्री सिंह ने बताया कि जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बनहरी, बगहा, सिन्हाई, बिलाही, गुमानगंज, निमहा, बरियारपुर आदि ग्रामों की फसलें भी बारिश व ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है। कांग्रेस नेता श्री सिंह के साथ बलराम यादव, सरदार सिंह यादव, भागचंद आदि पार्टी नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ीखेरा के आसपास भी ओलावृष्टि के कारण किसानों की 70 से 80 प्रतिशत फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है जिसका तत्काल सर्वे करवाकर वादा दिलाया जाए यदि सरकार उचित मुआवजा नहीं देती है तो इसके लिए कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करेगी।