जामिया फायरिंग: सज्जन वर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आतंक की विचारधारा आगे बढ़ा रहे

जामिया फायरिंग: सज्जन वर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आतंक की विचारधारा आगे बढ़ा रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-31 11:49 GMT
जामिया फायरिंग: सज्जन वर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आतंक की विचारधारा आगे बढ़ा रहे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। जामिया पर गुरुवार को हुए गोलीकांड पर वर्मा ने केंद्र सरकार की लापरवाही बताकर आढ़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के भक्त आज भी आतंक की अपनी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में खुलेआम बंदूक चला नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम रोशन कर रहे है। 

                           

वहीं मंत्री वर्मा ने एक ओर ट्वीट कर आगामी बजट को सरकार की जुमलों की बरसात बताया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली चुनावों में फायदा लेने के लिए बजट में फिर कर सकते हैं जुमलों की बरसात। पिछले 6 सालों में यही करते आए हैं। देश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम सीमा पर है, लेकिन मोदी सरकार का एजेंडा सिर्फ सत्ता पाना है। 

गौरतबल है कि सज्जन सिंह वर्मा लगातार प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री को निशाने पर लिए हुए हैं। इससे पूर्व भी लगातार उनके ट्वीट वायरल होते रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने गोली चला दी। गोली से एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गया था। गोली चलाने वाले शख्स की पहचान गोपाल के रूप में हुई। वह ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। गोली चलाने से पहले गोपाल फेसबुक पर लाइव भी हुआ था।  फेसबुक पर गोपाल ने खुद को रामभक्त बताया है।

 

Tags:    

Similar News