राजस्थान: नतीजों से पहले पायलट-गहलोत खेमे में टकराव, कौन होगा CM उम्मीदवार

राजस्थान: नतीजों से पहले पायलट-गहलोत खेमे में टकराव, कौन होगा CM उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-09 08:56 GMT
राजस्थान: नतीजों से पहले पायलट-गहलोत खेमे में टकराव, कौन होगा CM उम्मीदवार
हाईलाइट
  • राजस्थान में पायलट और गहलोत खेमे में दिखी तकरार
  • सचिन पायलट के विधायक ने अशोक गहलोत के खिलाफ दिया बयान

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम अभी नहीं आए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के खेमे के बीच तकरार देखी जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रताप ने कहा,हमारे नेता राहुल गांधी हैं, वह जो कहेंगे वह फैसला हमें मंजूर होगा। मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा कि गहलोत साहब ने मुख्यमंत्री पद के लिए पांच लोगों के नाम दिए हैं। वह सीनियर लीडर हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन इस बारे में वह फैसला नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर राहुल गांधी और विधाई समिति फैसला लेगी। इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 

बता दें कि जयपुर सिविल लाइंस से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास सचिन पायलट के खेमे से आते है। खाचरियावास पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के काफी करीबी माने जाते हैं। सचिन के समर्थक होने की वजह से उन्हें ही सीएम पद पर देखना चाहते है। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। ऐसे में सीएम पद को लेकर दोनों दिग्गज नेताओं के खेमे में रार पड़ती दिखाई दे रही है। दरअसल वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस राज्य में सरकार बनाते हुए दिख रही है। यही वजह है कि दोनों पक्ष अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने में जुट गया है। इस बयान को लेकर गहलोत खेमे में भी हलचल मच गई है। हांलाकि अपने बयान पर सफाई देते हुए खाचरियावास ने कहा, मेरा बयान किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं था, मैं सिर्फ फैक्ट्स बता रहा था। दूसरी ओर शनिवार को दिल्ली में अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस नेता खाचरियावास के बयान पर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। गहलोत ने कहा, खाचरियावास बयान में कुछ भी गलत नहीं है। मैं किसी को मुख्यमंत्री कैसे बना सकता हूं ? मैंने कभी ऐसा दावा भी नहीं किया। इस बारे में राहुल गांधी और पार्टी आलाकमान फैसला लेंगे।

 

 

Tags:    

Similar News