ओलावृष्टि में नष्ट हुई फसलों का ३० हजार रूपए प्रति एकड दिया जाये मुआवजा: रामवीर तिवारी

खाद-बीज का कर्ज भी माफ करे सरकार ओलावृष्टि में नष्ट हुई फसलों का ३० हजार रूपए प्रति एकड दिया जाये मुआवजा: रामवीर तिवारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 08:20 GMT
ओलावृष्टि में नष्ट हुई फसलों का ३० हजार रूपए प्रति एकड दिया जाये मुआवजा: रामवीर तिवारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्राकृतिक आपदा अति ओला वृष्टि  के कारण पन्ना जिले के किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवई विधानसभा के युवा नेता रामवीर तिवारी ने कहा है कि बैंकों तथा सोसाइटी से किसानों द्वारा जो खाद बीज के लिए कर्ज लिया गया था जिसकी अदायगी को लेकर किसान चिंतित हैं। वहीं दूसरी ओर उनके परिवार का भरण पोषण करने के लिए जो साल भर के लिए अनाज होना था वह भी नष्ट हो गया है। जिससे किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएंगे। श्री तिवारी ने कहा कि किसानों को 30 हजार रुपए प्रति एकड़ नुकसानी का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाये। इसके साथ ही जिन किसानों ने खाद बीज एवं कृषि उपकरण के लिए बैंकों तथा सोसाइटी से कर्ज लिया है उनका कर्ज जल्द माफ  किया जाए। श्री तिवारी ने कहा कि मैं किसानों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से आग्रह करता हूँ अन्यथा सरकार के खिलाफ  आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पडेगा। 

Tags:    

Similar News