गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम

युवाओं को उपलब्ध होेंगें रोजगार गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-15 09:41 GMT
गोंडवाना यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। आदिवासी बहुल चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले के लिए पृथक रूप से आरंभ किए गए गड़चिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम आरंभ किया गया है। देश के वाणिज्य क्षेत्र की संस्था इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी आॅफ इंडिया के माध्यम से इस अध्ययन केंद्र की शुरुआत बुधवार से की गई। गोंडवाना विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी के बीच किए गए सामंजस्य करार के बाद इस पाठ्यक्रम को हरी झंडी प्रदान की गई। बुधवार को विवि कुलपति डा. प्रशांत बोकारे के हाथों विवि के डा. अनिरुद्ध गचके को इस पाठ्यक्रम के लिए समन्वयक के रूप में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। यहां बता दें कि, कुलपति पद के सूत्र स्वीकारते हुए डा. बोकारे के कार्यकाल में गोंडवाना विवि विकास के पथ पर दौड़ने लगा है।

पद्मश्री डा. अभय बंग द्वारा बनाए गए स्पार्क नामक पाठ्यक्रम से भी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने लगे हैं। गांवों में पहुंचकर विद्यार्थी आम लोगों के जीवनयापन पर अध्ययन करने लगे हैं। साथ ही जिले की भाैगोलिक स्थिति को भी जानने लगे हैं। आदिवासी ग्रामीण आज भी वनों पर निर्भर हैं। सालभर आदिवासी नागरिक वनों से विभिन्न प्रकार के वनोपज संकलन कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। इसी बात का अध्ययन करने के लिए स्पार्क नामक अध्ययन आरंभ किया गया। अब कंपनी सेक्रेटरी नामक अध्ययन आरंभ कर एक बार फिर विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। विश्वभर में निजीकरण तेजी से होने लगा है। ऐसे में बाजार में इसका गलत परिणाम देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में कंपनी सेक्रेटरी जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को कम उम्र में ही विश्व के बाजार की जानकारी उपलब्ध होगी। विवि कुलपति डा. प्रशांत बोकारे और प्र-कुलपति डा. श्रीराम कावले के मार्गदर्शन में इस अध्ययन केंद्र की स्थापना विवि में की गई है। पाठ्यक्रम के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. अनिरुद्ध गचके और स्नातकोत्तर शैक्षणिक वाणिज्य विभाग प्रमुख डा. अरूंधति निनावे से संपर्क करने की अपील विवि प्रबंधन की ओर से की गयी है। "

  

Tags: