2016 से 2020 तक के रायल्टी चुकता प्रमाण पत्रों की जांच हेतु किया गया समिति का गठन!

2016 से 2020 तक के रायल्टी चुकता प्रमाण पत्रों की जांच हेतु किया गया समिति का गठन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-24 07:54 GMT
2016 से 2020 तक के रायल्टी चुकता प्रमाण पत्रों की जांच हेतु किया गया समिति का गठन!

डिजिटल डेस्क | खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में फर्जी तौर पर रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र तैयार कर विभिन्न निर्माण विभाग, नगर पालिका निगम चिरमिरी, एसईसीएल एवं अन्य विभागों में जमा किये गये हैं।

जिसके आधार पर विभागों द्वारा संबंधित ठेकेदारों का भुगतान किया गया है।

जिले में वर्श 2016 से 2020 तक के रायल्टी चुकता प्रमाण पत्रों की जांच हेतु समिति का गठन किया गया है।

उक्त अवधि के रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा तथा यह समिति संबंधित विभागों से उक्त अवधि के रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र की विस्तृत जांच कर एक माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। 

Tags:    

Similar News