नक्सल भर्ती रोकने अब कॉमिक्स करेगी बच्चों में जनजागरण  

पहल नक्सल भर्ती रोकने अब कॉमिक्स करेगी बच्चों में जनजागरण  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-03 08:53 GMT
नक्सल भर्ती रोकने अब कॉमिक्स करेगी बच्चों में जनजागरण  

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।   पिछले तीन दशकों से नक्सली दंश झेल रहे गड़चिरोली जिले में अब नक्सलियों की जड़े पूरी तरह कमजोर पड़ने लगी है। एमएमसी प्रमुख मिलिंद तेलतुंबड़े के ढेर होने के बाद नक्सल आंदोलन अब पूरी तरह बैकफुट पर चला गया है। इस स्थिति में नक्सल आंदोलन की ओर युवाओं को आकर्षित करने की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस विभाग ने अब खासकर किशाेरों व बच्चों मंे जनजागरण का कार्य आरंभ कर दिया है। इसके लिए विभाग ने ‘गड़चिरोली फाइल्स’ नामक कॉमिक्स तैयार की है। इस कॉमिक्स के जरिए नक्सल भर्ती रोकने और नक्सलियों का विरोध करने बच्चों में जनजागरण  का कार्य आरंभ किया गया है। यह कॉमिक्स जिले की सभी स्कूलों समेत गांव के ग्राम पंचायत और गांव की मुख्य स्थानों पर उपलब्ध करायी गयी है। गड़चिरोली जिला पूरी तरह आदिवासी बहुल होने के कारण पुलिस विभाग ने यह कॉमिक्स मराठी व अंगरेजी के साथ गोंडी भाषा में भी प्रकाशित की है। 
 

Tags:    

Similar News