चेन्नई में कॉलेज छात्रा को चलती ट्रेन के सामने दिया धक्का, हुई मौत

तमिलनाडू चेन्नई में कॉलेज छात्रा को चलती ट्रेन के सामने दिया धक्का, हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-13 14:00 GMT
चेन्नई में कॉलेज छात्रा को चलती ट्रेन के सामने दिया धक्का, हुई मौत
हाईलाइट
  • चेन्नई में कॉलेज छात्रा को चलती ट्रेन के सामने दिया धक्का
  • हुई मौत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। एक महिला कॉलेज की 20 साल की छात्रा को गुरुवार को यहां सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने ट्रेन के सामने धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी उस शख्स से तीखी बहस हुई थी।पुलिस ने कहा कि सत्या नाम की छात्रा की 32 वर्षीय सतीश के साथ तीखी बहस हुई, जिसने अचानक उसे एक आती हुई ट्रेन के सामने धकेल दिया। वो एग्मोर से तांबरम की ओर जा रही थी।

महिला, जो एक पुलिस कांस्टेबल की बेटी है, शहर के एक कॉलेज में पढ़ती थी और अडंबकम में रह रही थी।अडंबकम के ही रहने वाले सतीश से सत्या का विवाद हो गया और दोनों परिवारों को इस बारे में पता था। घटना के बाद तांबरम स्टेशन और माम्बलम रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और सत्या का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया। सतीश फरार है और उसे पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रेलवे, वनिता ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags: