कलेक्टर महोदय ने आयुष्मान योजना नोडल अधिकारियो की समीक्षा की!
कलेक्टर महोदय ने आयुष्मान योजना नोडल अधिकारियो की समीक्षा की!
डिजिटल डेस्क | हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले मे कोविड के निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना के अंतर्गत संचालित निजी स्वास्थ्य संस्था बघेल एण्ड रिसर्च सेन्टर हरदा, भगवती नर्सिग होम हरदा, वेदार्थ हास्पिटल हरदा, जे.एम.डी. हास्पिटल हरदा एवं सोमानी अस्पताल हरदा की निगरानी रखने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित सभी नोडल अधिकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओ के प्रभारियो को निर्देशित किया कि आपकी संस्था में जो भी कोरोना पाजिटिव मरीज अपना ईलाज करने आता है तथा जिसके पास आयुष्मान योजना का कार्ड है या आयुष्मान योजना का पात्र हितग्राही है उसका निःशुल्क उपचार करे, यदि पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड नही बना हो तो अपनी संस्था में ही उसका आयुष्मान कार्ड आयुष्मान मित्र के माध्यम से तत्काल बनवाकर मरीज का निःशुल्क उपचार प्रदान करे। उन्होने सभी अस्पताल संचालको को निर्देशित किया कि वे तत्काल अपनी-अपनी संस्थाओ में आयुष्मान हेतु अधिकृत अस्पताल एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है का बोर्ड तथा बडे-बडे अक्षरो में रेट लिस्ट का प्रदर्शन करे। संस्थाओ में रेट लिस्ट का प्रदर्शन नही लगा पाये जाने पर संस्था पर कार्यवाही की जावेगी।
जिन अस्पतालो मे कार्ड बनाने हेतु मशीन उपलब्ध नही है, वे तत्काल मशीन की व्यवस्था कर मरीज के साथ आने वाले पात्र परिजनो के भी कार्ड बनाना सुनिश्चित करे एवं प्रतिदिन कार्ड बनने की रिर्पोट प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री गुप्ता नें सभी नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन अस्पतालो में आयुष्मान के तहत भर्ती मरिजो एवं रिक्त बेड की स्थिति एवं आयुष्मान के अंतर्गत मरिजो के प्री-आथोराईजेशन कराने तथा समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्टर हरदा श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर हरदा सुश्री राजनन्दनी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. जे.के.चौरे, जिला मीडिया अधिकारी हरदा आई.तिग्गा, डॉ.एस.एन बांके, डॉ.हरिओम पाटिल, डॉ.हेमन्त शाह, डॉ.मुकेश वर्मा, डॉ. प्रेम इवने नोडल अधिकारी उपस्थित थे।