शहर की घनी बस्तियों में टीकाकरण का कलेक्टर ने किया अवलोकन!
टीकाकरण शहर की घनी बस्तियों में टीकाकरण का कलेक्टर ने किया अवलोकन!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-17 10:47 GMT
डिजिटल डेस्क | खरगौन मप्र शासन द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान-03 में खरगोन शहर में शत प्रतिशत प्रथम डोज लगाने के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं।
इस अभियान के दौरान खरगोन शहर कोविड-19 की पहली डोज पूरी करने वाला जिले का पहला नगर बन जाएगा। महाअभियान-03 में शहर में 8 सत्र और 19 मोबाईल टीमें घर-घर जाकर टीकाकरण करने में योगदान दे रही है।
महाअभियान के तीसरे चरण का अवलोकन करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. घनी बस्तियों में पहुंची।
शुक्रवार को उन्होंने छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र में लगाए गए टीकाकरण क्षेत्रों का अवलोकन कर नागरिकों को प्रेरित करने के लिए अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के वॉलेंटियर्स को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इस दौरान आजाद नगर शासकीय प्राथमिक उर्दू और संजय नगर की उर्दू स्कूल पहुंची।