गर्म कपड़े पाकर खिले आदिवासी बच्चों के चेहरे, कलेक्टर दंपति ने लोगों की मदद से जुटाए 20 हजार कपड़े

सतना गर्म कपड़े पाकर खिले आदिवासी बच्चों के चेहरे, कलेक्टर दंपति ने लोगों की मदद से जुटाए 20 हजार कपड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-04 11:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क सतना। गर्म कपड़ों को पाकर आदिवासी बच्चों के चेहरे खिल उठे। ये बच्चे हैं सतना जिले के आदिवासी बाहुल्य मझगवां ब्लॉक के पटना खुर्द, कानपुर और देवलहा गांव के। दरअसल, कलेक्टर अनुराग वर्मा और उनकी पत्नी नेहा वर्मा ने इस सर्दी जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित करने का बीड़ा उठाया है। 25 सितम्बर से 25 अक्टूबर यानी 1 माह तक कपड़ों का कलेक्शन किया गया। इसके लिए सामाजिक संगठनों और आम लोगों से नए-पुराने कपड़े देने की अपील की थी। कपड़ों के कलेक्शन के लिए शहर में 6 कलेक्शन सेंटर खोले गए थे। यह मुहिम ऐसी रंग लाई कि देखते ही देखते 20 हजार नग नए पुराने कपड़े एकत्रित हो गए। अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल कल्याण समिति ने अहम रोल निभाया। कपड़ा बांटने की शुरुआत आज पटना खुर्द गांव से की गई। कलेक्टर दंपति ने जब आदिवासी बच्चों को गर्म कपड़े दिए तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। कपड़ा वितरण का काम 14 नवंबर बाल दिवस तक किया जाएगा।

Tags:    

Similar News